बिलासपुर 12 जुलाई 2021। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा बिलासपुर जिले हेतु अनुमोदित 52.23 लाख मानव दिवस के विरूद्ध जिले ने प्रथम त्रैमास में 11 जुलाई 2021 तक 31.37 लाख मानव दिवस का सृजन किया जो कि कुल वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप कोरोना काल के द्वितीय लहर में स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर न जाकर अपने गांव में ही अपनों के साथ काम करते हुए रोजगार सृजन को बेहतर विकल्प माना और मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा श्रमिक नियोजित हुए।
इस दौरान विगत तीन माह में वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 31 लाख 37 हजार 989 मानव दिवसों में रोजगार सृजन किया गया। जिसमें 95 हजार 285 परिवार, 1 लाख 73 हजार 707 श्रमिकों को रोजगार मिला। जिले के विकासखण्ड बिल्हा में वार्षिक लक्ष्य का 52 प्रतिशत, कोटा में 58 प्रतिशत, मस्तूरी में 57 प्रतिशत और तखतपुर में 61 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई है।
इस अवधि में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, पुरानें तालाबों का गहरीकरण, भूमि सुधार, कच्ची नाली का निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, पचरी निमार्ण, रिटर्निग वाल निर्माण इत्यादि कार्याें के संपादन से मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया।