रायपुर, 5 जुलाई 2021: राज्य सरकार आखिरकार एडीजी जी पी सिंह को सस्पेंड कर ही दिया। प्रदेश सरकार ने एडिशनल डीजी जीपी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसीबी छापे के बाद जीपी सिंह के खिलाफ सरकार ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
जीपी सिंह 94 बैच के आईपीएस हैं। प्रदेश के चर्चित अफसरों में आईपीएस जी पी सिंह की गिनती होती है।दो दिन पहले ही सुबह उनके और उनके परिचितों के 15 ठिकानों पर एक साथ एसीबी ने रेड किया था। इसमें रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और उड़ीसा में एसीबी औ ईओडब्लू टीम दबिश दी थी।मामले की जांच अभी भी जारी ही है।
इस मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में बनी थी,आखिरकार भूपेश सरकार ने एडीजी जीपी सिंह को निलंबित कर दिया।अब आगे क्या होगा यह देखना बाकी है।