देहरादून । संवैधानिक बाध्यताओं के कारण तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब शनिवार को 3 बजे विधायक दल की बैठक होगी और नए नेता का चुनाव कर लिया गया है। अब पुष्कर सिंह धामी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, पुष्कर सिंह धामी में किसी को जिम्मेदारी सौंपने की अटकलें लगाई जा रही थी। इनके अलावा महिला दावेदार के रूप में भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी और राज्यमंत्री रेखा आर्य के नाम भी सबसे आगे थे। त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोबारा सत्ता सौंपने की चर्चाए भी तेज थे। लेकिन आखिरकार प्रदेश की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई है।
तीरथ सिंह रावत ने चार माह पहले ली थी शपथ
बता दें, पार्टी आलाकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया था। चाह माह पहले तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ली थी और संविधान के नियमों के मुताबिक, उन्हें 10 सितंबर तक चुनाव जीतकर विधायक बन जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उपचुनाव की स्थिति नहीं बन सकी। यही कारण है कि तीरथ को इस्तीफा देना पड़ा है।
उत्तराखंड में सबसे कम समय के सीएम बने तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रातव ने शुक्रवार देर रात राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल (84 दिन) के मुख्यमंत्री बने। भाजपा ने देर रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून जाने को कहा है। पार्टी आलाकमान ने बीजेपी विधायकों की बैठक भी बुलाई है।
अगले साल होने हैं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त होने वाला है, जो केवल नौ महीने दूर है। उत्तराखंड के कुछ भाजपा नेताओं के अनुसार, कानून ऐसी परिस्थितियों में चुनाव आयोग के लिए उपचुनाव कराने को न तो रोकता है और न ही इसे अनिवार्य बनाता है।