Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने नामांकन फार्म भरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी...

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने नामांकन फार्म भरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे साथ, बड़ी सभा को करेंगे संबोधित

0

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपना नामांकन फार्म सोमवार को भर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रत्याशी दीपक बैज और कवासी लखमा ने फार्म को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज फकीर भाई तंबोली को सौंपा। दीपक बैज के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा सहित बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी विधायक मौजूद थे। बता दें कि दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा से विधायक के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। नामांकन फार्म भरने के बाद सभी नेता सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।