Home Uncategorized चिटफंड कंपनी पीएसीएल के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी पीएसीएल के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रायपुर। चिटफंड कंपनी पीएसीएल के फरार डायरेक्टर सुखदेव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम सुखदेव सिंह को वारंट पर लेकर रायपुर पहुंच चुकी है। रायपुर कोर्ट से आरोपित काे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ वर्ष 2016 में मौदहापारा थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। आरोपित ने छत्तीसगढ़ में 15000 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। चिटफंड कंपनी के जरिए आरोपित ने लोगों को अपने जाल में फसाया था। बीते दिनों सीबीआई ने आरोपित को गिरफ्तार कर रूपनगर जेल दाखिल किया था। रायपुर पुलिस आरोपित को वारंट पर लेकर आई है।