Home Uncategorized सत्ता पाने के लिए भूपेश सरकार ने जनता से शराबबंदी के लिए...

सत्ता पाने के लिए भूपेश सरकार ने जनता से शराबबंदी के लिए गंगाजल की कसमें खाई थी, इन्ही वादों को याद दिलाने एक नवयुवक ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में शुरू की न्यायधानी से राजधानी तक की पदयात्रा:

0

छत्तीसगढ़ उजाला…

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में पंद्रह वर्षो से काबिज भाजपा को कांग्रेस ने सत्ता में बाहर करने के लिए जनता से कई वादे किए थे। इसमे सबसे बड़ा मुद्दा शराब बंदी का था। शराबबंदी के लिए कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने जनता के सामने गंगाजल हाँथ में रखकर कसमें खाई थी।कहा था कि हमारी सरकार प्रदेश में अगर बनती है तो सबसे पहले हम लोग पूरे प्रदेश में शराबबंदी करेंगे।प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस के आते ही भूपेश बघेल मुख्यमंत्री तो बन गए पर जनता से किये अपनी कसमें और वादो को भूल गए। आज कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। आज कांग्रेस के मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष शराबबंदी को नकारते दिख रहे है। कांग्रेस की वर्तमान सरकार को उनकी कसमें याद दिलाने के लिए एक नवयुवक ने ठान ली है।महात्मा गांधी के वेशभूषा में यह नवयुवक बिलासपुर के गांधी चौक से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक नंगे पैर पद यात्रा शुरू की है।इस नवयुवक का कहना है कि मैं आज गांधीगिरी के माध्यम से प्रदेश की सरकार को शराबबंदी की बाते याद दिलाने निकला हु। गांव गांव में लोगो को इस अभियान में आगे आने की बात कहना चाहता हु।कोरोना काल मे लोगो की दुकानें बंद जरूर थी पर सरकार की शराब दुकानों से शराब बेचने का काम ऑनलाइन अनवरत चलती रही।

सरकार को अब जगाने की आवश्यकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कसमें याद करते हुए शराबबन्दी करे। इसी उद्देश्य के साथ मैंने इस पदयात्रा की शुरुआत की है।

देखिए पूरा विडियो 👇👇👇

प्रदेश की भूपेश सरकार को उनके कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने पर, शराबबंदी को लेकर किया गया वादा, निभाने की याद दिलाने के लिए, सिरगिट्टी बिलासपुर से ये सज्जन पैदल रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक जा रहे हैं।