लखनऊ: जम्मू कश्मीर में दो सिख लड़िकयों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने जैसा मामले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी आया। यहां एक सिख लड़की को डरा धमका कर उसका धर्मांतरण करा दिया गया और निकाह भी पढवा दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही योगी सरकार ने लव जेहादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस इंसाफ से परिवार और सिख समाज के लोगों में खुशी है।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन अध्यादेश 2020 की धारा 3 और 5 (1) के तहत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दो आरोपियों में से पुलिस ने उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस उस्मान का भाई नदीम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन दोनों के खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था।