राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक बैठक पार्टी नेता प्रफुल पटेल के मुंबई स्थित आवास पर हो रही है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, पार्टी नेता सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और अन्य मौजूद हैं।
संजय राउत ने ठाकरे व शरद पवार से की थी अलग-अलग मुलाकात
एक दिन पहले सोमवार को ही शिवसेना नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। पिछले तीन दिनों में दोनों नेताओं के साथ उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। पवार से उनके आवास पर मुलाकात करने से पहले राउत ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे करीब दो घंटे तक चर्चा की थी।
इस सवाल पर कि क्या वह मुख्यमंत्री की ओर से पवार को कोई संदेश ले जा रहे हैं, राउत ने कहा था, ‘अगर कोई संदेश है तो मैं आपको क्यों बताऊंगा। मैं इसे पवार साहब को बताऊंगा।’ राउत ने कहा कि पवार पहले ही कह चुके हैं कि महागठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है और मुख्यमंत्री ठाकरे के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।