बिलासपुर । मुगेली नाका स्थित सर्किट हाउस सभा भवन में आज छत्तीसगढ प्रदेश के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर तखतपुर विकास खंड के मुरू के सरपंच एवं बिलासपुर संभाग के सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरपंच संघ के अध्यक्ष चुना गया । यहां बैठक मे उपस्थित समस्त सरपंचो ने श्री उपाध्याय का स्वागत किया गया।
वहीं प्रदेश के सरपंच संघ के संरक्षक कोरबा जिला के सरपंच संघ अध्यक्ष सेवक राम मरावी, उपाध्यक्ष बस्तर सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लखन बघेल तथा सरपंच संघ के सरगुजा के संभागीय अध्यक्ष कमल एक्का,और रायगढ़ जिला के सरपंच संघ के अध्यक्ष मोती लाल पटेल को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि शीघ्र ही आगामी बैठक मे सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की गठन किया जाएगा। आज सर्किट हाउस सभा भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सरपंच संघ की बैठक मे सरपंचो की मानदेय, बीमा, विकास निधि पर प्रदाय एवं पंचायत राज आयोग गठित करने की मांग सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त सरपंचो की हित सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बेलगहना, तखतपुर के सरपंच लक्ष्मी जायसवाल तथा आभार व्यक्त चितावर के सरपंच सुखदेव सिंगरौल ने किया । इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच मनोहर लाल ध्रुव, निर्मल दिवाकर, होरी सिंह कवर,गुलाब सिंह आर्मो, श्रीमति शशि जगत,अभी राज सिंह, आनंद भगत, सुखदेव मार्को,क्रांति गिरी गोस्वामी, मनीष कौशिक, दिनेश मारी,प्रहलाद भारद्वाज, सरोजकुमार खुटे सहित सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष सहित सरपंच गण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।