Home Uncategorized ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने एक पेड़ अभियान का किया शुभारंभ, ग्रीन बिलासपुर...

ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने एक पेड़ अभियान का किया शुभारंभ, ग्रीन बिलासपुर का उद्देश्य लेके संस्था ने वृक्षारोपण

0

बिलासपुर । मोपका में 40 छायादार एवं फ़लदार पौधे लगाया गया । 200 पेड़ लगाने का है उद्देश्य । न केवल लगाना पर उसे एक वृक्ष बनाने का प्रण लिया गया । शहर के अन्य लोग भी संस्था से संपर्क कर के एक पेड़ अपने नाम का लगा या लगवा सकेंगे । संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि ये उनका कई साल से सपना रहा है कि एक ऐसा जगह हो जहां जो चाहें आकर पेड़ लगा सके और उसका देखभाल भी कर सके । शहर में जगह की कमी होने के कारण लोग विरक्षरोपन नही कर पाते । बिलासपुर वन विभाग के अनुमति से ये जगह वृक्षारोपण के लिए दिया गया है ।

कॉर्डिनेटर फर्गस मार्क एंथोनी के नेतृत्व में विरक्षरोपन किया जा रहा है ।

बायो ज़ोन बनाने का भी है प्रयास जल्द उस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा । डी एस पी स्नेहिल साहू , टी आई कलीम खान , टी आई परवेश तिवारी ने भी एक पौधा अपने नाम का लगाया । इस कार्यक्रम में रुपेश कुशवाहा , अमल जैन , विनय चंद्रा , अमर सिंह , इशिता चक्रबर्ती , आकांक्षा मंथा , खुशबू केवट , मयंक नायडू , वर्तिका सिंह , आयुष अरोरा , समर्पित जैन , गौरव जीवनानी , चिराग विधानी , प्रकाश कौशिक एव अन्य कई सदस्य शामिल रहे । युवाओं द्वारा स्थापित व संचालित संस्था और भी कई सामाजिक कार्य कर रही हैं ।