Home छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को शाल भेंट कर ग्वाला...

सेल्स टैक्स बार के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को शाल भेंट कर ग्वाला स्वीट्स के संचालक विनय भार्गव ने किया सम्मान:

0

आज साईकल रैली की तैयारी हेतु गए सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की आने की जानकारी जब ग्वाला स्वीट्स के संचालक श्री विनय भार्गव को हुई तो उन्होंने सेल्स टैक्स बार के अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया एवं साथ ही उपाध्यक्ष महेंद्र पंसारी, सचिव भाविक शाह और सह सचिव विमल श्रीवास को सम्मानित किया जब उन्हें बार के वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद माहेश्वरी जी के 100 से अधिक बार रक्तदान की जानकारी हुई तो उन्होंने उनके सुपुत्र वरुण माहेश्वरी का भी सम्मान किया ।

वार्तालाप के दौरान श्री विनय भार्गव ने बताया कि वे (1) 6 वर्ष से छोटे बच्चो को फ्री दूध, बिस्किट की सुविधा प्रदान करते है । (2) ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 48 घण्टे के अंदर वैक्सीन लगवाई है उन्हें फ्री लस्सी और पेड़ा खिलाते है । (3) सैनिक, डॉक्टर जैसे सामाजिक और कोरोना योद्धाओं को फ्री में नाश्ते की सुविधा देते है।

व्यवसाय के साथ समाज के लिए हर समय जुड़े रहने वाले व्यक्ति के बारे में जानने पर विनय भार्गव से मिलने पहुँचे।कार्यकारिणी के सदस्य ग्वाला स्वीट्स के विनय भार्गव से काफी प्रभावित हुए , सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा की विनय भार्गव ऐसी शख्सियत हैं जो व्यवसाय करते हुए भी अपने सामाजिक कर्तव्यों और अन्य लोगो का दिल से सम्मान करते हो।आज समाज को ऐसे व्यक्तियों की ही आवश्यकता है।