दिनेश के.जी./ जगदलपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल के दौरान समूचे भारत में जिन स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार ने ‘कोरोना वॉरियर्स’ का दर्जा देकर मनोबल बढ़ाया था, आज उन्हीं वॉरियर्स को मुश्किल वक्त में शासन-प्रशासन की उदासीनता का खामियाज़ा भोगना पड़ रहा है। 02 माह से वेतन नहीं मिलने व वेतन वृद्धि न होने से परेशान डीएमएफटी कर्मचारी महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बस्तर जिले के कर्मचारियों का एक दल आज कलेक्टर से मिलने कलक्ट्रेट पहुँचा। जहां बस्तर कलेक्टर ‘रजत बंसल’ से मुलाकात न होने पर अपर कलेक्टर ‘अरविंद एक्का’ को ज्ञापन सौंपते हुए, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया व शीघ्र निराकरण हेतु आग्रह किया।
बस्तर जिले में कार्यरत् डीएमएफटी संविदा कर्मचारियों की पदस्थापना विगत दो वर्षों से है। इस दरम्यान केवल एक बार वेतन वृद्धि करते हुए पूर्व में आश्वश्त किया गया था कि प्रति वर्ष कलेक्टर दर के अनुसार वेतन वृद्धि की जायेगी, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं हुई है, जबकि वर्तमान में अन्य जिलों में पदस्थ डीएमएफटी संविदा कर्मचारियों को एवं नवीन पदस्थ डीएमएफटी संविदा कर्मचारियों को नियमानुसार नवीन दर पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है।