Home छत्तीसगढ़ 21 पुलिस अफसरों को भेजा गया नक्सल इलाका… DSP ललिता मेहर को...

21 पुलिस अफसरों को भेजा गया नक्सल इलाका… DSP ललिता मेहर को बस्तर व सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव मिली नयी पोस्टिंग… लिस्ट जारी देखिये …

0

रायपुर 23 जून 2021। ट्रेनी DSP को राज्य सरकार ने नयी पोस्टिंग दे दी है। 2017 और 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के ये अफसर लंबे समय से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। इनमें से सभी पुलिस अफसरों को मैदानी पोस्टिंग से बस्तर भेजा गया है। बिलासपुर से डीएसपी ललिता मेहर बस्तर और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव स्थानांतरण किया गया है।