▪️ स्व.जगन्नाथ अग्रवाल झाराडीह वाले की स्मृति में हेल्पिंग हैंड्स क्लब व मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया महा रक्तदान शिविर, 53 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
▪️महा रक्तदान शिविर में एसपी,एसडीओपी एवं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर किया हौसला अफजाई
खरसिया/ स्व.जगन्नाथ अग्रवाल झाराडीह वाले की स्मृति में हेल्पिंग हेंड्स क्लब एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के तत्वाधान में रविवार को सिविल अस्पताल खरसिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 53 यूनिट से अधिक ब्लड का संग्रह किया गया।खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने भी किया रक्तदान
▪️ एसपी सिंह और एसडीओपी पटेल ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा
उल्लेखनीय होगा कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी हेल्पिंग हैंड्स क्लब के युवाओं द्वारा संक्रमण काल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र करते हुए एसपी संतोष सिंह एवं एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने मुक्तकंठ से अंकित अग्रवाल सहित युवा टीम की सराहना की।एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने बताया कि अंकित अग्रवाल के माध्यम से एक बालको निवासी जिनके बचने कि सारी उम्मीद खो चुके थे उन को अंकित ने प्लाजमा दिलवाया था वो आज स्वस्थ होकर घर में है । वहीं कहा कि जिस समय प्रदेश कठिनाइयों से जूझ रहा था, इन विषम परिस्थितियों के बीच युवाओं ने जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रवासी मजदूरों की सहायता की। साथ ही 1200 से अधिक रिकॉर्ड स्तर पर प्लाज्मा डोनेट कर अनेकों की जान बचाने इन युवाओं ने दिन-रात एक कर दिए और मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की ।
आज के कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुमत राम साहू ,चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मनोज गबेल, कांग्रेस नेत्री नैना गबेल,महेश साहू ,सतीश अग्रवाल,पालू राठौर इत्यादि वरिष्ठ जन उपस्थित हुए।
प्रेस क्लब रजि.अध्यक्ष संटी सोनी सहित सुनील अग्रवाल, छैला अग्रवाल, अमित साहू,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा ,कैलाश गर्ग, पत्रकार संघ से राजा खान ,हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर दिलेश्वर पटेल,रोटरी क्लब अध्यक्ष मोंटी बंसल एवं लायंस क्लब से अनिल गोयल,जीवनदीप समिति से मनोज महंत,मारवाड़ी युवा मंच ,हेलो मीडिया एवं अन्य सभी का कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मान समारोह में एक अभिनन्दन पत्र एवं वृक्ष पौधे, गुलाब देकर किया गया ।
समाजसेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाली श्रीमती नर्मदा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ
▪️ इनके प्रयासों से सफल हुआ आयोजन
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक अवधनारायण बंटी सोनी, डॉ विकास अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल,रवि शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित साहू,प्रदेश सचिव राकेश केसरवानी, लोकेश गर्ग, कान्हा बंसल, संस्कार अग्रवाल,चीनू शर्मा, छोटू शर्मा, नीलेश अग्रवाल, विन्नी सलूजा, सौरभ अग्रवाल,जीतू ठाकुर, यश अग्रवाल ने पूरी लगन से कार्यक्रम को सफल बनाया।। मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल सहित जागृति शाखा अध्यक्ष रजनी अग्रवाल झर्रा,सचिव आशा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल, प्रीति गिरधर, सरिता अग्रवाल तथा लता अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।