Home छत्तीसगढ़ मैंने अपने काम से राजनीति में अपनी जगह बनाई है- महापौर प्रमोद...

मैंने अपने काम से राजनीति में अपनी जगह बनाई है- महापौर प्रमोद दुबे

0

रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए देशभर से 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे पर भरोसा जताते हुए उन्हें सांसद की टिकट दी है। राजनीति में प्रमोद दुबे का कद तेजी के साथ बढ़ा है। टिकट मिलने के बाद प्रमोद दुबे के घर पर समर्थकों की भीड़ लग गई। उनके चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास दोनों नजर आ रहा था। इस दौरान किसी ने पूछा कि राजनीति में आपके गॉड फादर कौन हैं, तो जवाब में प्रमोद ने कहा कि हनुमान जी मेरे गॉड फादर हैं। उन्हीं की कृपा से सब हो रहा है। उन्होंने कहा, कॉलेज के जमाने से चुनाव लड़ रहा हूं और सफल रहा हूं। कॉलेज प्रेसिडेंट के बाद पार्षद और महापौर बना। मैंने अपने काम से राजनीति में अपनी जगह बनाई है। राहुल जी दिल्ली में रहते हैं, लेकिन पूरे देश में कार्यकतार्ओं को जानते हैं। उन्होंने बातों बातों में कहा कि हम तो भाग्यवादी हैं और कर्म ही हमारी पूजा है।