Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के जन्मदिन पर युंका ने मनाया सेवा दिवस, राशन वितरण,...

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युंका ने मनाया सेवा दिवस, राशन वितरण, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों का किया आयोजन

0

रायपुर/ 19 जून2021। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी जी का जन्मदिवस छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के संगठन प्रभारी एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर के विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे द्वारा आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया।

मीडिया से बात करते हुए कोको पाढ़ी ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज श्री राहुल गांधी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें राशन वितरण, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे, रायपुर में आज हमने 1000 राशन के पैकेट बांटे है एवं कल राजनांदगांव से वृक्षारोपण की भी शुरुआत की जा चुकी ऐसे ही सभी जिलों में राशन वितरण और वृक्षारोपण युवा कांग्रेस के साथी कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी जी ने कोरोना की वजह से अपना जन्मदिन न मनाए जाने की बात कहते हुए कोरोना से प्रभावित लोगों की अधिकाधिक मदद करने कहा था जिसके तहत पूरे देश भर में युवा कांग्रेस सेवा दिवस मना रही है।

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल , प्रदेश प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन,आकाशदीप शर्मा, संदीप वोरा, गुलजेब अहमद, अंकिता दुबे,रायपुर जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, हरदीप होरा, आशीष चंद्राकर, विवेक अग्रवाल, अनुप वर्मा, रोशन खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।