Home छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के वादा खिलाफी पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने राजधानी में...

भूपेश सरकार के वादा खिलाफी पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने राजधानी में भूपेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन:

0

रायपुर :भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी जी के निर्देश एवं रायपुर जिला संयोजक श्री अमित शुक्ला जी के नेतृत्व मे रायपुर ज़िले में भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ कोंग्रेसी सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर चुनाव पूर्व किये गए वादों को पूरा ना कर पाने पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर जनता के बीच जाकर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया! जनता ने भी ढाई साल में भूपेश सरकार के प्रति वादा पूर्ण ना किये जाने पर बहुत नाराज़गी दिखाई, और कहा कि भूपेश सरकार पर भरोसा उनकी गलतीं थी जिसका खामियाजा जनता को किये गए वादे पूरे नही होने पर भुगतना पड़ रहा है।

इस धरना प्रदर्शन मे प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी, जिला संयोजक अमित शुक्ला, प्रदेश कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रोहित भारद्वाज,रिजवान पटवा,सुतापा दास पॉल,कपिला सिंह,सिद्धार्थ सिंह,कृष्ण गोपाल दुबे,सिद्धांत शर्मा,रवि जग्गी,आलोक पॉल ने शास्त्री बाज़ार में सब्ज़ी बेचने और खरीदने वाले भाइयों और बहनो को सरकार की वादा खिलाफ़ी पर सवाल पूछा, उनसे पूछा भी गया की क्या कोई वादे इस सरकार ने पूरे किये।इस पर जनता ने भूपेश सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया,प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी ने कहा कि भूपेश सरकार अपने वादे निभाने में पूर्ण रूप से नाकाम है,छत्तीसगढ़ में कलाकारों की दशा और दयनीय होती जा रही है,जिस पर भूपेश सरकार कोई ध्यान नही दे रही है,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आगे भी यूँ ही आंदोलन करते रहेगी ओर 2023 में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी ।।

सिद्धांत शर्मा
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा