बिलासपुर। सोमवार की रात बंगलीपारा निवासी महिला की पंतोरा बैरियर के पास हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अवैध संबंध की आशंका पर पति ने अपने कर्मचारी व उसकी पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जांजगीर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने बताया कि 15 जून की सुबह बिलासपुर के बंगालीपारा निवासी देवेंद्र सोनी ने पंतोरा वनविभाग के बैरियर के पास लूट और अपनी पत्नी दीप्ति सोनी की हत्या की जानकारी दी थी। जबकि दीप्ति के स्वजन ने मामले को संदिग्ध बताया था। शिकायत पर पुलिस ने मृतक के पति का बयान दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि घटना के दो दिन पहले देवेंद्र अपने कर्मचारी के साथ पंतोरा आया था। इस पर पुलिस को उस पर संदेह गहराने लगा।
पुलिस ने बुधवार की सुबह देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को लुटेरों द्वारा हत्या की बात कहते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया। देवेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी दीप्ति का दूसरे युवक से प्रेम संबंध था। इस पर उसने दीप्ति को कई बार समझाइश दी थी। इसके बाद भी उसका युवक से मिलना जारी रहा।
इस पर उसने अपने साथ काम करने वाले प्रदीप सोनी निवासी बड़े भठली थाना जरहागांव जिला मुंगेली के साथ दीप्ति की हत्या की योजना बनाई। इसमें उन्होंने प्रदीप की पत्नी शालू को भी शामिल कर लिया। घटना के दो दिन पहले प्रदीप और उसकी पत्नी शालू के साथ देवेंद्र कोरबा आया था। यहां आने के बाद उन्होंने पंतोरा के पास हत्या की योजना बनाई।
आरोपित पति 14 जून की सुबह बैंक में काम होने का झांसा देकर दीप्ति को लेकर बाल्को आया। बाल्को में बैंक खाता ट्रांसफर कराने का आवेदन देकर वे लौट रहे थे। पंतोरा वन विभाग के बैरियर के पास पहले ही प्रदीप और उसकी पत्नी शालू मौजूद थे। यहां पर देवेंद्र, प्रदीप और शालू ने मिलकर दीप्ति का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रदीप और शालू बाइक से वापस लौट गए। वहीं, देवेंद्र ने वन विभाग के बैरियर में जाकर लूट की कहानी सुनाई।
साइबर सेल मिला अहम सुराग
जांच के दौरान साइबर सेल को आरोपित देवेंद्र का मोबाइल लोकेशन तीन दिन पहले पंतोरा में मिला। वहीं, उसके कर्मचारी प्रदीप की उपस्थिति उसके साथ थी। इस पर पुलिस को देवेंद्र पर शक होने लगा। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान वह बार-बार बयान बदलने लगा। साथ ही उसका कर्मचारी प्रदीप गायब था। इस पर पुलिस ने उसकी भी तलाश शुरू कर दी।
प्रदीप को विश्वास में लेकर दिया वारदात को अंजाम
देेवेंद्र बिलासपुर के एक सीए के साथ मिलकर एकाउंटेंट का काम करता था। काम के लिए वह प्रदीप से छोटा-मोटा काम लेने लगा। प्रदीप अमेरी में किराए के मकान में अपनी पत्नी शालू और दो साल के बच्चे के साथ रहता था। देवेंद्र ने दीप्ति के अवैध संबंध की जानकारी प्रदीप को दी और उसे विश्वास में लेकर वारदात के बाद उसके लिए कुछ अच्छा करने का प्रलोभन भी दिया। प्रदीप उसकी बातों में आ गया और वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपनी पत्नी शालू को भी इसमें शामिल कर लिया।
दुधमुंहे बच्चे को भी मिली सजा
प्रदीप सोनी व उसकी पत्नी शालू सोनी के दो साल का दुधमुंहा बेटा है। देवेंद्र की बातों में आकर उन्होंने दीप्ति में शामिल हो गया। गुस्र्वार को पुलिस ने आरोपित प्रदीप व शालू को जेल भेज दिया। दुधमुंहा बच्चा भी बिना किसी जुर्म के अपनी मां के साथ जेल चला गया।