Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने सिकल सेल विकृति जागृति अभियान के पोस्टर का किया विमोचन

राज्यपाल ने सिकल सेल विकृति जागृति अभियान के पोस्टर का किया विमोचन

0

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में श्री जगदीश पटेल के नेतृत्व में वेनमार्ट फाउंडेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सिकल सेल विकृति जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो सिकल सेल विकृति जागृति अभियान चलाया जा रहा है, वह सराहनीय है। राज्यपाल ने सिकल सेल विकृति जागृति अभियान के किए जा रहे प्रयासों के लिए फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस हेतु जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि सिकलसेल से ग्रसित व्यक्ति की पहचान कैसे हो, जांच कहां कराएं आदि की जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया जाना चाहिए, जिससे कि समस्या ग्रसित व्यक्ति या परिवार हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से सही समय पर उचित मार्गदर्शन व सलाह ले सके।

वेनमार्ट फाउंडेशन ने प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि सिकलसेल एक अनुवांशिक रोग है। यह माता पिता के जिन्स से संतान को मिलता है। यह संक्रामक रोग नहीं है। खून की कमी होना, जल्दी थक जाना, सांस फूलना, चिड़चिड़ापन, बार-बार बुखार आना आदि इसके लक्षण हैं। उन्होंने राज्यपाल को सिकलसेल एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि 19 जून को हर वर्ष विश्व सिकलसेल एनीमिया दिवस मनाया जाता है।

        इस अवसर पर श्री विजय शर्मा, श्री कुश पटेल एवं श्री सूरज शर्मा उपस्थित थे।