ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन एवं नो फोर प्लास्टिक ऑर्ग ने मनाया एनवायरनमेंट वीक ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था ने न केवल पर्यावरण दिवस पे पेड़ लगाए परंतु पूरे हफ्ते को मनाया पर्यावरण वीक । वृक्षारोपण से शुरू ये हफ्ता स्लोगन लेखन , पोस्टर एव ड्राइंग प्रतियोगिता , शार्ट क्विज , लाइव सेशन एव अन्य प्रतियोगिता के साथ आयोजित हुआ । छत्तीसगढ़ के बाहर से भी युवाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया करीबन 80 लोग से ज्यादा इसमे शामिल हुए ।
संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेके और भी कई कार्य होने को हैं । और पर्यावरण को हमारी जरूरत नही है बल्कि हमे पर्यावरण की जरूरत है । हम सब आंख खोले खुदको और अपने आने वाले पीढ़ी को बचाएं । इस वीक का उदेश्य जागरूकता एव संरक्षण का था । छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों में बियो जोन बनाने का भी है सपना ।
संस्था से वर्तिका सिंघ , मयंक नायडू , खुशबू केवट , अमल जैन , प्रांशु शर्मा , रुपेश कुशवाहा , इशिता चक्रवर्ती , ब्रैंडन डिसूजा एव अन्य सदस्य वृक्षारोपण में शामिल रहे ।