बिलासपुर : बेलतरा मध्य मण्डल के ग्राम उरतुम और रमतला में क्या हुआ तेरा वादा , जवाब तो देना होगा कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया , कार्यक्रम में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने राज्य सरकार के घोषणा पत्र के वादा को याद दिलाते हुए कहा कि शराब बंदी , कर्जा माफ , बेरोजगार को रोजगार , बेरोजगारी भत्ता सहित कई लोक लुभावन घोषणा किये थे लेकिन किसी को पूरा नही किये, ढाई वर्ष बीत गया फिर भी ध्यान नही दिया , राज्य सरकार के वादाखिलाफी से आम जन मानस में आक्रोश है।
कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी श्री शंकर दयाल शुक्ला , जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल पाण्डेय, मण्डल महामंत्री रामनिवास शर्मा, भूपेंद्र गौरहा, हरनारायण गौरहा, रियाज, लष्मी काछी,श्रीकांत दुबे, संतोष उपाध्याय, पुरषोत्तम पटेल, ललिता मरकाम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । दूसरा कार्यक्रम सेंदरी शक्ति केंद्र के ग्राम रमतला में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री भूपचन्द शुक्ला के नेतृत्व में जनसंपर्क हुआ। शुक्ला ने राज्य सरकार के नाकामी के विषय मे सबको बताया, इस कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष कौशिक, मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सतीश धीवर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार केवर्ट, जनपद सभापति शिवानंद सराफ, सहित भाजपा के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।