Home Uncategorized छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने की वादाखिलाफ़ी : भूपेंद्र सवन्नी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने की वादाखिलाफ़ी : भूपेंद्र सवन्नी

0

बिलासपुर/बिल्हा – भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढ़ाई साल पूरे होने पर बिल्हा मंडल के दगौरी एवं तिफ़रा सिरगिट्टी मंडल के तिफ़रा में आम जनों से भेंट कर प्रदेश सरकार के विफलताओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार इन ढ़ाई सालों में विकास के कार्य करने के बजाये केवल केन्द्र की सरकार को कोसने में अपना समय बर्बाद कर रही हैं।

जिस बड़े जनादेश के साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें सत्ता सौपी है, उस विश्वास पर ना ये खरे उतरे, ना ही उस दिशा में कोई कार्य ही हो रहा है । प्रत्येक मोर्चे पर असफल रही इस प्रदेश सरकार के पास बताने को कुछ भी नहीं है।

सवन्नी ने आगे कहा कि जनता के मन में निराशा का भाव है, यह सरकार शराबबंदी से लेकर बेरोजगारी भत्ता व पेंशन देने सहित घोषणापत्र में किये गए समस्त वादों को पूरा करने में असफल है।

भाजपा के प्रदेश भर के कार्यकर्ता इस विकास विरोधी सरकार को करारा जवाब देने और इनकी सच्चाई को जनता के बीच ले जाने को अब कमर कस चुकी है,
और पूछ रही है कि भूपेश सरकार

“क्या हुआ तेरा वादा”
भूपेश सरकार जवाब दो – ढाई साल का हिसाब दो


सवाल तो पूछे जाएँगे
जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार

इस कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण वर्मा मंडल , महिला मोर्चा ज़िला महामंत्री श्री मति वन्दना जेंड्रे , मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन ,युवा मोर्चा ज़िला सह प्रभारी कोमल सिंह ठाकुर ,उपाध्यक्ष घनश्याम कौशिक,श्यामता कौशिक,ख़ोरबहरा कौशिक,महामंत्री छोटेलाल शर्मा ,हरीश साहू , शिनुराव , नरेंद्र कौशिक पार्षद श्याम बंजारे , संजय सिंह, श्याम कार्तिक ,रितेश अग्रवाल ,रशीद उल्ला,जितेंद्र भावे ,राजकुमार यादव ,पुष्पा वैष्णव, मोहित राजपूत ,सहित पार्टी के पदाधिकारी -कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे ।