आज अखिल भारतीय विद्यार्थी बिलासपुर महानगर द्वारा अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही परीक्षाओं में प्रश्न पत्र को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है।
एक ही विषय के अलग अलग प्रश्नपत्र वेब साइट पे हर दिन अपलोड करने से छात्रों में असमजस एवं भय की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
कई छात्रों द्वारा उत्तर लिखा जा जुका है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा नए प्रश्पत्र हल करने के निर्देश दिए जाने से छात्रों को फिर से नई उत्तरपुस्तिका खरीद कर उसे हल करना होगा।
विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के छात्रों को इससे असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा, उत्तरपुस्तिका खरीदने उन्हें १०-२०km दूर शहर आना पड़ता है आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण यह व्यय उनके लिए बड़ी अहमियत रखती है ।
अतः महोदय अखिल भारतीय वि्यार्थी परिषद् छात्र हित में आपसे यह मांग करती है कि ऐसे विषयों में गड़बड़ी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए व्यवस्था दुरस्त की जाए तथा भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरती जाए। मुख्य रूप से बिलासपुर महानगर मंत्री प्रांत कार्यसमिति सदस्य आयुष तिवारी सह मंत्री श्रीजन पांडे कोषाध्यक्ष शिवा पांडेय श्रेयस अवस्थी हरिशंकर तिवारी हर्ष वस्त्रकार आदेश जैसवाल धनेश कौशिक, अनुराग ठाकुर, अभिलाष अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे