राजधानी रायपुर के पेंशन बाड़ा स्थित एसबीआई जोनल ऑफिस में आग लग गई है। एसबीआई दफ्तर के चौथे मंजिल के रिकॉर्ड रूम पर आग लगी है। आग काफी तेजी से चौथे मंजिल पर फैलते जा रही है। पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल है। कुछ देर बाद जब आग भभकती गई, तब लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण का प्रयास जारी है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़िया और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसी की वजह से शार्ट सर्किट हुई और चौथे मंजिल पर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एसबीआई दफ्तर के रिकॉर्ड रूम में अहम दस्तावेज थे। इसीलिए आग लगने से भारी नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि की पुलिस को सूचना दे दी गई है। एसबीआई दफ्तर के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक पेंशनबाड़ा स्थित एसबीआई का जोनल दफ्तर है, जहां ऊपरी मंजिल में आज सुबह धुंआ उठते देखा गया। जब तक लोगों को बात समझ में आती, चिंगारी भीषण आग में तब्दील हो चुकी थी। वहीं दमकल वाहन के पहुंचने तक लगी आग भयावह हो चुकी थी। दमकल की दो वाहनों की लगातार कोशिश जारी है।
इस आगजनी के पीछे वजह शार्ट-सर्किट का होना माना जा रहा है। हालांकि यह जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तव में हुआ क्या है। जोनल दफ्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। इंतजार आग पर काबू पाने का है।