Home छत्तीसगढ़ हमने जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा कर रहे हैं-...

हमने जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा कर रहे हैं- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 दिन में कर्जा माफ करना है, हमने दो घंटे में किया। समर्थन मूल्य दिया, काम का आंकलन जनता करेगी, हमने जो जनता से वादे किए थे हम पूरा कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में किसान बहुत खुशहाल है। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इसीलिए हम कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने जो कहा वो किया। सीएम बघेल ने कहा- किसानों को अगर लाभ दिलाना है, तो सिर्फ उत्पादन और कर्ज माफी से नहीं होगा। उसके लिए बाजार और फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। जैसे की बस्तर में मक्का होता है तो वहां पर हमने दो फूड प्रोसेसिंग प्लांट बनाए हैं, हम माइक्रो प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं। छोटे बांध बनाकर पानी के लेवल को बढ़ाने का काम करना होगा। वाटर रिचार्ज का काम करना होगा। इसके लिए कुछ समस्याएं भी आएंगी। क्लीयरेंस लेना, जमीन अधिग्रहण करना आदि। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नक्सल से निजात पाने के लिए बस्तर के लोगों का विश्वास जीतना होगा। पिछली सरकार ने बात करने के बजाए बंदूक से हल खोजना चाहा, हमारी सरकार ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतने का काम किया। पहले जमीन वापस दिलाई। फिर जस्टिस पटनायक को जांच समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया, ताकि लोगों को न्याया मिल सके।