Home Uncategorized *छत्तीसगढ़ में बढे गौ हत्या के मामले:* *सोशल मीडिया में वायरल हुए...

*छत्तीसगढ़ में बढे गौ हत्या के मामले:* *सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स की क्रूरता आई सामने, कितनी बेरहमी से गाय को ट्रेक्टर से कुचलकर भागा*

0

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी का एक मामला प्रकाश में आया है।सोशल मीडिया में मोपका क्षेत्र में एक क्रूरता का वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो को मोपका क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसकी जांच पुलिस विभाग को तत्काल करनी चाहिए।

ट्रैक्टर में बैठा एक शैतान व्यक्ति अपनी क्रूरता का परिचय दे रहा है। मूक पशु को मारकर इस शैतान को क्या मिला यह तो समझ से परे है। पर इतना तो जरूर है कि इस इंसान को जीने का कोई अधिकार नही है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गौमाता सड़क पर आराम से बैठी हुई है। यह दैत्य रूपी व्यक्ति गौमाता को मारने के उद्देश्य से ही ट्रैक्टर चलाकर रौंदने लगा।कुछ लोगो का कहना है कि यह गौमाता गर्भवती भी थी। इस पागल और शैतान व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये।

इस वीडियो से इस व्यक्ति की गंदी सोच साफ दिख रही है।यह गाय को मारने के उद्देश्य से ही आया हुआ था।गाय को कितनी बेरहमी से मारकर यह चलता बना।पास के सीसी टीवी के फुटेज में यह सारा वाक्या रिकार्ड हो गया।इस मामले पर पुलिस विभाग को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

मामला बिलासपुर के मोपका क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के सामने की घटना बताया जा रहा है। इसकी तफ्तीश तत्काल करनी चाहिए।