Home Uncategorized GST पर दिखा कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों का असर, कई...

GST पर दिखा कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों का असर, कई महीनों बाद कलेक्शन में गिरावट

0

शनिवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार मई में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर एक लाख करोड़ के ऊपर रहा। लगातार आठवीं बार जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से अधिक हुआ। ताजा आंकड़ो के अनुसार पिछ्ले महीने में 1,02,709 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। जोकि अप्रैल के मुकाबले कम है। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में पाबंदियां लगा दी गई थी। जिसका असर मई के जीएसटी कलेक्शन पर भी दिखाई दे रहा है।

जारी प्रेस रीलीज के मुताबिक इस बार 1,02,709करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 17,592 करोड़, एसजीएसटी 22,653 करोड़ रुपये और IGST 53,199 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 29,599 करोड़ रुपये सहित) रुपये और सेस 9,265 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 868 करोड़ रुपये सहित) है। पिछले साल की तुलना में इस साल मई में जीएसटी कलेक्शन 65% से अधिक रहा है।

आंकड़े घरेलू लेनदेन पर चार जून तक जीएसटी संग्रह के हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से करदाताओं को मई में 15 दिन की देरी से रिटर्न दाखिल करने पर ब्याज में छूट/कटौती के रूप में राहत दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन के बावजूद संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

महीनाजीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में
मई 20211,02,709
अप्रैल 20211,41,384
मार्च 20211,23,000
फरवरी 20211,13,000
जनवरी 20211,20,000
दिसंबर 20201,15,174
नवंबर 20201,04,963
अक्टूबर 20201,05,155
सितंबर 202095,480
अगस्त 202086,449
जुलाई 202087,422
जून 202090,917
मई 202062,009
अप्रैल 202032,294
मार्च 202097,597
फरवरी 2020105366
जनवरी 2020110000