Home Uncategorized पेंड्रा भाजपा के जिला संगठन प्रभारी डॉ जे.पी. शर्मा का जन्मदिन भाजपा...

पेंड्रा भाजपा के जिला संगठन प्रभारी डॉ जे.पी. शर्मा का जन्मदिन भाजपा नेताओ ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया:इस उपलक्ष्य में क्षेत्र में भाजपा जिला मंत्री नीरज जैन ने किया मास्क का वितरण:

0

भारतीय जनता पार्टी पेण्ड्रा नगर द्वारा जिला संगठन प्रभारी श्री जे.पी.शर्मा जी का जन्मदिन बहुत सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया।
जिला मंत्री भाजपा नीरज जैन के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा फल का वितरण किया गया इसके पश्यात पुरानी बस्ती और तेदुपारा में मास्क का वितरण किया गया एवं वैक्सीनशन के लिए लोगो को जागरूक किया गया।आमलोगों को वैक्सीनशन का फ़ायदा बता कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनशन के लिए प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर जिला भाजपा के मंत्री नीरज जैन ने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की जिला संगठन प्रभारी बेहद सहज और सरल स्वभाव वाले है इसी वजह से हर कोई उनसे आसानी से जुड़ जाता है।डॉ शर्मा संगठन के प्रति समर्पित व्यक्तित्व है और हर विषय मे चाहे वो छोटा हो या बड़ा वो रायपुर से चलकर जिले पहुँच कर कार्यकर्त्ताओ के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कर हर वक्त खड़े रहते है।जमीन से जुड़ाव और युवा सक्रिय जुझारू होने की वजह से ही उन्हें इस कठिन और नवोदित जिले की संगठन की कमान सौंपी गई है।
श्री जैन ने कहा कि डॉ जे पी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिला संगठन उत्तरोत्तर प्रगति करेगा एवं संगठन की गतिविधियों के संचालन और अनुशासन में यह जिला पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।

नीरज जैन का कहना है कि सेवा ही संगठन है।भारतीय जनता पार्टी देश हित पर समाज व राष्ट्र के साथ हमेशा खड़ी रही है।और आगे भी खड़े रहेगी।हम लोग अपने क्षेत्र के लोगो के लिए कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी खड़े रहे है।और आगे भी किसी भी विपदा काल मे खड़े रहेंगे।आज हम सब अपने वरिष्ठ नेता के जन्मदिन को भी सेवा ही संगठन से जोड़ते हुए क्षेत्र के लोगो को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किये।आज हम सबको इसी प्रकार से समाज के लोगो के लिए आगे आने की आवश्यकता है।हमारे जिले के प्रभारी व हम सबके नेता परम आदरणीय डॉ जे पी शर्मा जी का जन्मदिन हमने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।


मंडल महामंत्री रमेश तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ साहब की वजह से संगठन में मजबूती है और आने वाले समय मे हम डॉ साहब के नेतृत्व में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।इस अवसर पर रवि सोनवानी,जवाहर भरिया,गोलू सोनवानी, समारू, राजेश शर्मा,मूलचंद रजक,प्रताप रजक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।