Home छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तैयारियों को...

चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के सफल संचालन के लिए सोमवार को शंकर नगर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति तथा क्षेत्रीय प्रचार समिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस भवन के प्रथम तल में सेवादल का बैठक भी आयोजित किया गया। जिसको लेकर सेवादल के प्रदेश प्रभारी प्रताप मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव कि तैयारी को लेकर बैठक किया गया और संकल्प लिया गया कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया गया उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी सभी 11 सीटों में जीत हासिल कर कांग्रेस सरकार बनाएंगे।