प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने मनाया सेवा ही संगठन का कार्यक्रम*
रानानदगांव// भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी जी के 7 साल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन के कार्यक्रम के तहत हर वार्ड में सुखा राशन मास्क सैनिटाइजर एवं स्वच्छता अभियान चलाया।जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी ने बताया की राजनांदगांव के 51 वार्ड में कोरोना का गाइड लाइन पालन करते हुए भारत के तेजस्वी ओजस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के पीएम पद के सात साल अदभुत कार्यकुशलता प्रेरणादायक कार्य रहे है भाजपा का संगठन मुख्यरूप से सेवा भाव ही रहा है ।संगठन का मूल उद्देश्य सेवा ही संगठन है जिसके तहत हर वार्ड में मुख्य सेवक एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित हर घर में मास्क वितरण किए गए।कई वार्डो में स्वच्छता अभियान चला,सुखा राशन भी वितरण किए गए आवश्यकता अनुरूप।वार्ड नंबर 44 एवम वार्ड 45 में मुख्य सेवक के रूप में जिला भाजपा महामंत्री सचिन बघेल ने जनता को वैक्सीन के लिए प्रेरित किए एवम सुखा राशन वितरण किएउपस्थित रहे जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी,पार्षद गगन आइच, महिला शहर अध्यक्ष पूनम शर्मा, अरूण राय जीवन चतुर्वेदी,गुड्डू आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।इसी तरह हर वार्ड में आज के दिन कार्यक्रम सम्पन्न हुए।