Home छत्तीसगढ़ हाफ लॉकडाउन में जगदलपुर पुलिस ने लापरवाहों पर कसा शिकंजा, सोशल डिस्टेंसिंग...

हाफ लॉकडाउन में जगदलपुर पुलिस ने लापरवाहों पर कसा शिकंजा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदार, बेवजह घूमते 71 व्यक्तियों सहित 39 वाहन चालकों पर की कार्रवाई, देखें वीडियो..

0

जगदलपुर, ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा के पर्यवेक्षण में आज थाना कोतवाली, बोधघाट एवं यातायात शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाकर शासन द्वारा निर्धारित समयावधि एवं सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरूद्व धारा – 188, 269, 270 भादवि. एवं 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व किया गया है।

देखें वीडियो..

नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्रवाईयां प्रमुख रूप से कन्हैया किराना स्टोर, अविनाश इलेक्ट्रानिक, आकाश इलेक्ट्रीकल्स, धनेश किराना स्टोर, पदमावती प्रोविजन स्टोर, शिव शक्ति किराना स्टोर एवं 03 अन्य सब्जी विक्रेताओं के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र संजय बाजार में सब्जी विक्रय करते पाये जाने से कुल 09 लोंगो के विरूद्व थाना कोतवाली एवं बोधघाट मेें प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त अनावश्यक घूमने वाले 71 व्यक्तियों के विरूद्ध 16,100/- का जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही 39 वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर 7,800/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी। आगे भी शासनादेश का उल्लंघन करने वालों पर विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।