Home छत्तीसगढ़ :नकली रेमदेसीविर भ्रष्टाचार प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें- उपासने

:नकली रेमदेसीविर भ्रष्टाचार प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें- उपासने

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में जब लोग कोरोना संक्रमित हो संक्रमण से मुक्ति का जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमदेसीविर खोजने हाथों में पैसे लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे ऐसे समय “आपदा को अवसर में बदलने “की चाहत में प्रदेश शासन के कर्ताधर्ताओं की शह पर अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों का नकली रेमदेसीविर इंजेक्शन इन जरूरतमंदों को बाजार में बेचने की कवायद शासन के नाक के नीचे मिलीभगत से धड़ल्ले से की जा रही थी। उपासने ने कहा कि इसे प्रमाणित भी शासन के संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने अपनी लिखित शिकायत में किया है।

उपासने ने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो गया कि कोरोना काल में शासन के नुमाइंदों ने जनता की लाचारी का भरपूर भरपूर लाभ उठाया, पहले तो यह भी हुआ की शासन ने इंजेक्शन खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया ,फिर इस बात को भी अपनी धन उगाही के भूख के चलते नजर अंदाज किया कि यदि यह नकली इंजेक्शन मरीजों को लगा दिया तो भविष्य में उसके क्या दुष्परिणाम उनके स्वास्थ्य पर होंगे, इस बात की भी चिंता नहीं की गई परंतु फिर भी शासन की शह पर यह इंजेक्शन धड़ल्ले से अधिक कीमत पर बेचे गए और लगा दिए गए। उपासने ने यह भी आरोप लगाया कि जो बड़ी मात्रा में अस्पतालों में मौतें हुई हैं उसका कारण ये नकली इंजेक्शन भी रहे हों,इसकी भी जांच सूक्ष्मता से की जानी चाहिए।

उपासने ने शासन से मांग की है कि जिन अधिकारियों को इंजेक्शन खरीदी व इस सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी उनके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जावे क्योंकि यह प्रकरण सीधे-सीधे जनता के जीवन से जुड़ा हुआ है ।इससे प्रदेश शासन का बड़ा भ्रष्टाचार भी उजागर हुआ है। उपासने ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नैतिकता के नाते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को इस भ्रष्टाचार व इस नकली इंजेक्शन से लोगों की गई जानों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।