Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर को हटाने के चंद घंटे बाद, एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी...

कलेक्टर को हटाने के चंद घंटे बाद, एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी को हटाकर डी.एन. शुक्ला को प्रभारी मनोनीत किया… पढ़िये पूरी खबर

0

सूरजपुर । सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को हटाए जाने के बाद इनके आदेश पर बेगुनाह पर डंडा बरसाने वाले सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी बसंत खलखो को भी हटा दिया गया है। पूलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कार्रवाई करते हुए कोतवाल बसंत खलखो को कोतवाली के प्रभार से मुक्त करते हुए डी एन शुक्ला को कोतवाली का प्रभार सौंपा है ।

सूरजपुर कलेक्टर वीडियो वायरल मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। सुबह सुबह पहली कार्रवाई कलेक्टर रणवीर शर्मा के विरुद्ध हुई थी। निर्दोष युवक के गाल पर थप्पड़ मारने और पूलिस को डंडा बरसाने का निर्देश देने वाले कलेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से रणवीर शर्मा को हटाने के निर्देश दे दिए थे। इसके बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई कोतवाल बसंत के विरुद्ध हुई है ।