हिंदुस्तान की राजनीति में कभी ऐसा विपक्ष भी होगा इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी।देशहित को लेकर जहाँ मोदी सरकार दिनरात प्रयासरत है।वही विपक्षी दल के लोग देश मे केवल भृम व अविश्वास का माहौल बनाने में लगे हुए है।क्या एक विपक्ष को इस तरह के अनैतिक कार्य करने चाहिये, जिससे केवल देश व देश की जनता का नुकसान है।आज हम अगर देखे तो आज विपक्षी दलों का केवल यही कार्य रह गया है।मोदी सरकार के आने के पहले आये दिन दंगे,बम विस्फोटों की घटना घटती थी।साथ ही हर समय बड़े से बड़े घोटालो की खबरे सुनने व देखने मे आती थी।आज की इस सशक्त मोदी सरकार में ऐसा बिलकुल ही नही है।
आम जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार जितने भी काम करती उस पर सभी विपक्ष के दल बस भ्रम फैलाने का काम शुरू कर देते हैं ? मोदी जी की लोकप्रियता देख कर वैक्शीन पर सवाल उठाऐ ? लेकिन उसी वैक्शीन के लिए आज पीछे पड़े हैं ! देश मे वेक्सिनेशन का विरोध करना अपने आप मे बड़ा सवाल है।जब की विदेशो से हमे रोमटेरियल आया था उसके परिप्रेक्ष्य में हमको विदेशों को वैक्सीन देना ही पड़ता।देश को गर्त में डूबने वाले कांग्रेसी आज देशहित की बातें कर रहे है।
कुछ समय पूर्व 3 कानून C.A.A,NRC..or NPR पर भ्रम फैलाना ! इस 3 कानून लाने से कोई देश का नागरिक देश से बाहर नही निकाला गया ! लेकिन भ्रम फैला कर लोगो से धरना दिलाना और धरने पर जा कर उनका साथ देना ! जबकी सुप्रीम कोर्ट की कमेटी भी धरना स्थल पर ज़ा कर इन लोगो को समझने का प्रयास भी की लेकिन धरना स्थल बैठे लोगो पर इतना भ्रम फैला दिया गया था की सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की भी बात नही सुने?
फिर देश की राजधानी दिल्ली मे दंगा हो गया ? उसके बाद कृषि कानून पर भ्रम फैलाने का काम शुरू कर दिया गया।किसानो की जमीन चली जायेगी, इस कानून से M.P.S. खत्म हो जायेगा ! इससे क्या हुआ किसी किसान की जमीन नही गई !लेकिन 26 जनवरी को लाल किले मे जो हुआ उसे पूरा देश ने देखा इतिहास मे कभी ऐसा नही हुआ ! मोदी जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं ! जैसे वैक्शीन ज़रूरी हैं देश को कोरोना से बचाने के लिए ! वैसे ही ये 4 कानून ज़रूरी हैं देश को आगे बढने के लिए !इन कानूंन को लागु होने दो तब पता चलेगा की किस किसान की जमीन गई? और देश का कौन सा नागरिक देश से बाहर गया?
कुल मिलाकर देखा जाए तो आज देश का विपक्ष स्वयं भृम व अविश्वास से ग्रसित है।अपनी इसी भावना से देश को भृमित करने पर आमादा है।देश हित पर आज हम सभी देशवासियों को मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन करना चाहिए।साथ ही इन विपक्षियों का विरोध करना चाहिए।सत्ता पाने की लालसा में ये विपक्षी किसी भी हद तक जा सकते है।देश को एक अच्छा नेता नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है।आज हम सबको उनके साथ खड़े रहकर इन विपक्षियों को सबक सिखाने की जरूरत है।
जय हिंद जय भारत,वंदे मातरम
उत्कर्ष मिश्रा की कलम✍️