Home छत्तीसगढ़ फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने दर्ज करवाई FIR,भाजपा प्रवक्ता...

फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने दर्ज करवाई FIR,भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस को बदनाम करने के मामले पर की शिकायत

0

फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने दर्ज करवाई FIR

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस को बदनाम करने के मामले पर की शिकायत

छग युवा कांग्रेस द्वारा आज रायपुर सिविल लाइन्स थाना में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर फ़र्ज़ी टूल किट मामले पर भारतीय युवा कांग्रेस को बदनाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल , राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम, और प्रदेश के प्रभारी महामंत्री अशरफ हुसैन के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइंस थाना रायपुर में FIR दर्ज करवाई है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लेटरपैड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि कोविड के प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रही मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तरह तरह के हथकण्डे अपना रही है इसलिए खुद एक फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर अब उसे बड़ी बेशर्मी के साथ कांग्रेस से जोड़ रही है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद झूठ और फरेब पर ही आधारित है इसलिए कोरोना काल में वैश्विक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की गिरती साख से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संबित पात्रा द्वारा लगातार झूठ बोले जा रहे हैं जिसके खिलाफ आज छत्तीसगढ़ युवा द्वारा FIR दर्ज गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम, उपाध्यक्ष सज्मन बाघ, प्रभारी महामंत्री अशरफ हुसैन, विवेक अग्रवाल, अभिजीत तिवारी , आशीष चंद्राकर, आयुष पांडेय ,आयुष दीवान मौजूद थे।