Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम में प्रदेश से 5 कोविड अस्पतालो में...

प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम में प्रदेश से 5 कोविड अस्पतालो में गरियाबंद का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी है शामिल:

0

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में देश के चुनिंदा 120 कोविड अस्पतालो से वीसी के जरिए सीधा संवाद किया गया। जिसमें से गरियाबंद जिले का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी एक है।छत्तीसगढ़ से महज 5 कोविड अस्पताल जिसमे (04 मेडिकल कॉलेज रायपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर एवं रायगढ़, 01 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, गरियाबंद) शामिल किए गए थे। गरियाबंद जिले में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को वीसी में शामिल करना जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। माना जा रहा है ऐसा चिकित्सक डॉ. जय पटेल एवं डॉ. नेमेश साहू और उनकी टीम के उल्लेखनीय कार्यो के कारण सम्भव हुआ है।

गरियाबंद जैसे छोटे व नवीन जिले के कोविड अस्पताल का प्रधानमंत्री की वीसी में शामिल होना जिले वासियों के लिए भी हर्ष का विषय है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवरत्न ने बताया कि बताया कि राज्य स्तर पर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद की रैकिग शीर्ष पायदान पर ही रही है। यह यहां कार्यरत् चिकित्सकीय एवं अन्य स्टाफ के समर्पण एवं सेवा भाव के कारण ही संभव हो पाया है। सम्पूर्ण कार्य कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला पंचायत के सहयोग एवं निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर, नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल.टण्डन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीनालक्ष्मी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहे है।

जिले को मिला 06 नवीन वेन्टीलेटर……

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के प्रयासों से जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में बेहतर उपचार व संचालन के लिए राज्य शासन द्वारा 06 उच्च गुणवत्तापूर्ण वेन्टीलेटर प्रदान किये गये हैं। वर्तमान में यहां केवल 02 ही वेन्टीलेटर उपलब्ध थे। जिला प्रशासन ने शासन स्तर पर निरंतर समन्चय बनाया जिसके परिणाम स्वरूप उक्त वेन्टीलेटर्स जिले को प्राप्त हो सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि उक्त वेन्टीलेटर्स से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में अधिक से अधिक गंभीर मरीजों का ईलाज और बेहतर ढंग से किया जा सकेगा तथा जिले के मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जावेगा।