Home Uncategorized सेवा भारती की अद्भुत पहल से जरूरतमंद लोगो को मिल रहा है...

सेवा भारती की अद्भुत पहल से जरूरतमंद लोगो को मिल रहा है निशुल्क भोजन:

0

नर सेवा ही नारायण सेवा है ,इन बातों को ही लेकर लोगो को निःशुल्क भोजन कराने का बीड़ा उठाया है।कोरोना की इस त्रासदी में आज हम सभी को आगे आकर समाज की सेवा करने की आवश्यकता है।
“सेवा भारती” के रूप में नगर के युवा आकाश सोनी ,राजा तम्बोली और उनके सहयोगियों के द्वारा लगतार मुंगेली में जरूरत मंद लोगो के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है जिसमे मुंगेली लोगो की भी सहभागिता रहती है भोजन सेवा निःशुल्क 17/05/2021 सोमवार आज 220 जरुरतमंदो को भोजन दिया गया। रोटी सब्जी दाल चावल ढोकला *5100/- रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ श्री आकाश परिहार जी मदनपुर के द्वारा ।*2100/- रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ लल्ला देवांगन जी के द्वारा *1100/- रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ श्री अनिल गोगिया जी के द्वारा भी सहयोग किया गया है।

आज सुबह समय प्रदीप उप्पल जी के परिवार की तरफ से 60 रोटी जरुरतमंदो के लिए दिया गया।*लगातार कोविड मरीजों के लिए रोटी रोज बनवा रहे अपने घर में कौशल आर्ट क्लासेस और विकास बुनकर केे साथ ही बहुत से लोग समाज हित पर आगे आकर सहयोग कर रहे है।आज लोगो को सामने आकर दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए।कोरोना की महामारी में लोगो से रोजगार छीना गया है।आज लोगो के पास खाने की बड़ी दिक्कत है।हमारी संस्था आज भूखों को खाना खिलाने के पुनीत कार्य मे लगी हुई है।

सेवा भारती मुंगेली⛳🙏
नर सेवा ही नारायण सेवा है