Home Uncategorized कांग्रेस सरकार आने के बाद थोड़ा से हवा पानी में 4 से...

कांग्रेस सरकार आने के बाद थोड़ा से हवा पानी में 4 से 6 घंटे लाइट बंद होना आम बात है – शिव वर्मा

0


राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहां की मौसम खराब हो या बेमौसम हो थोड़ा से हवा पानी पर घंटो घंटो बिजली बंद होना आम बात हो गए हैं। विद्युत मंडल में उपभोक्ता अपनी घर का बिजली बंद होने पर शिकायत लिखाने के लिए भी घंटों फोन का इंतजार करना पड़ता है। तब कहीं जाकर शिकायत दर्ज होता है। और बनाने कब तक आएगा पूछने पर 4 से 6 घंटा लगेगा। ऐसा जवाब दिया जाता है। आए दिन दो चार बार तो घरों के बिजली बंद होना निश्चित है कभी-कभी पूरा शहर ठप हो जाता है। अधिकारियों से पूछने पर कभी स्टाफ की कमी या समान की कमी विद्युत मंडल में छोटे-छोटे सामग्री उपलब्ध नहीं होने कारण ठेकेदार भी अपना हाथ खड़ा करता है।


जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि बेमौसम पानी हवा से विद्युत व्यवस्था की पोल खुली उन्होंने कहा कि इन दिनों बेमौसम थोड़ी सी पानी हवा से शहर के विद्युत व्यवस्था की दुर्दशा देखने को मिली एक ही दिन में हजारों घरों का लाइट बंद होने का शिकायत बिजली विभाग में दर्ज हुई तो वहीं दूसरी तरफ सेंटर लाइट तथा सड़क बत्ती क भी हाल बेहाल रहा है। सेंट्रल लाइट इंदिरा नगर , गौरव पथ, कमला कॉलेज रोड, लखोली रोड, मोहरा रोड, पेडीं जी रोड, सिंघाई , मोहड़, ट्रांसपोर्ट नगर। उसी प्रकार कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट भी बंद पाया गया उन्होंने कहा कि विद्युत मंडल में कर्मचारियों की कमी अधिकांश कार्य ठेका। मैं होने के कारण कोई भी कार्य जिम्मेदारी पूर्वक नहीं किया जाता है।

शिकायतकर्ता की शिकायत 10 से 12 घंटे के बाद उनके घरों का लाइट सुधार कर पाया वह भी शिकायतकर्ता एक बार नहीं 10 से 20 बार फोन करके लाइट सुधारने बार-बार आगृह करते रहते हैं। थोड़े से हवा पानी में विद्युत व्यवस्था इतना अधिक लचर हो जाना कहीं सरकार की साजिश तो नहीं इसके पहले ऐसा कभी इतनी स्थिति खराब हो कभी नहीं देखा था की थोड़ी सी हवा पानी में लोगों के घरों का लाइट बंद हो जाए वह भी हजारों की तादाद में। वर्मा ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी कौन सी कारण है कि थोड़े से हवा पानी में पूरा लाइट व्यवस्था खराब हो लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़े जबकि मेंटेनेंस के नाम से साल भर कार्य करते रहते हैं और जब आपकी मर्जी तब लाइट बंद कर दिया जाता है

उसके बाद भी सिस्टम पूरी तरह फेल हो और जनता कठिनाइयों का सामना करें अधिकारी मस्त रहे यही विद्युत मंडल चाहता है वर्मा ने विद्युत मंडल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस पर उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत मंडल की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद थोड़ा से हवा पानी में 4 से 6 घंटे लाइट बंद होना आम बात है, मौसम खराब हो या बेमौसम हो थोड़ा से हवा पानी पर घंटो घंटो बिजली बंद होना आम बात हो गए हैं।

विद्युत मंडल में उपभोक्ता अपनी घर का बिजली बंद होने पर शिकायत लिखाने के लिए भी घंटों फोन का इंतजार करना पड़ता है। तब कहीं जाकर शिकायत दर्ज होता है। और बनाने कब तक आएगा पूछने पर 4 से 6 घंटा लगेगा। ऐसा जवाब दिया जाता है। आए दिन दो चार बार तो घरों के बिजली बंद होना निश्चित है कभी-कभी पूरा शहर ठप हो जाता है। अधिकारियों से पूछने पर कभी स्टाफ की कमी या समान की कमी विद्युत मंडल में छोटे-छोटे सामग्री उपलब्ध नहीं होने कारण ठेकेदार भी अपना हाथ खड़ा करता है।

जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
राजनांदगांव