रायपुर। ‘कृति’ छत्तीसगढ़ का एक मात्र ऐसा कोविड सेंटर है, जहाँ मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाता है। जहाँ पर लोगो का फ्री में इलाज किया जा रहा है। कोरोना मरीजो के लिए कृति कोविड सेंटर मंदिर सा बन चुका है़। आज यहां उपचाररत् मरीज आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र आ रहे हैं। जहां मरीजों की शारीरिक व मानसिक दोनों स्थितियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
सुर्खियाँ बटोरते कृति कोविड सेंटर में आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव भी मुआयना करने पहुंचे। जहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, साथ ही मरीजों के लिये बने भोजन को ग्रहण कर सराहनीय प्रयासों के लिये सेंटर की तारीफ की व स्टॉफ का धन्यवाद भी किया।
यहां कुल 200 बेड है, जिसमें 60 ऑक्सीजन बेड हैं। 50 बेड में ऑक्सीजन देने के लिए पृथक से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई गई है और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सुविधा हैl45 ऑक्सीजन बेड्स में कांटेक्टलेस मॉनिटरिंग सिस्टम(डोज़ी) लगाया गया है, जिसके माध्यम से मरीज की ऑक्सीजन सैचुरेशन, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, रेस्पिरेशन रेट आदि सीधे डॉक्टर्स के कंप्यूटर और मोबाइल में दिख रहे हैं। इससे मरीजों की जानकारी 24 घंटे डॉक्टरों को मिल रही है और इसके आधार पर उनका उपचार किया जा रहा है।
डॉ. कमलेश अग्रवाल, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ जे.पी. शर्मा, डॉ. शैलेष खंडेलवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम लगातार मरीजों का देखभाल कर रही हैं।डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. नितिन जैन, डॉ ललित निहाल, डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ. शुभकीर्ती अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल, डॉ. नेहा खेतान, अपनी सेवाए दें रहें है।सभी लोग इस सेंटर में अपनी ओर से भरपूर मेहनत कर रहे है।
हर डॉक्टर 10-10 मरीजों से स्वयं बातचीत कर उनको काउंसलिंग करते हैं और उनकी जिज्ञासाओं को शांत कर उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं। प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे डॉक्टर्स की टीम मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनका हाल जानते हैं और जिज्ञासाओं को शांत करते हैं।डॉ अंकित खंडेलवाल और डॉ गुलशन कटारिया के नेतृत्व में 6 डॉक्टरों की टीम, 25 नर्सिंग स्टाफ, पर्याप्त वार्ड बॉय और अन्य स्टाफ की टीम मरीजों से सीधे संपर्क में रह कर 24 घंटे सेवा दे रही हैं। सभी मरीजों का परीक्षण हर 4 घंटे में किया जाता है और ऑक्सीजन वाले मरीजों की जांच प्रति घंटे की जाती है।
मरीजों के लिए भांप की मशीन और नेबुलाइस (Nebulize) करने जैसी व्यवस्थाओं के साथ कोविड उपचार की आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध है।ब्लड टेस्ट और सी टी स्कैन की सुविधा गंगा डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों को सेंटर में लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था है।सेंटर में मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के लिए एक अलग टीम है जो दिन में 2 बार भोजन, 2 बार नाश्ता, दूध, काढ़ा, और फल इत्यादि पहुचाने का काम करती है।मरीजों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सेंटर में योग-प्राणायाम प्रशिक्षक और मोटिवेशनल कॉउंसेलर्स की टीम काम कर रही है।मरीजों के एडमिशन, डिस्चार्ज, शिफ्टिंग, इन्वेंटरी, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, ऑक्सीजन सप्लाई, आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न वर्गों एवं समाज के 50 से अधिक कोरोना वारियर्स सेवा कार्य में लगे हैं।बृजमोहन जी का पूरा परिवार इस सेंटर में मरीजो का विशेष ख्याल रख रहा है।
कृति कोविड सेंटर की व्यवस्था में विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, चिमनलाल अग्रवाल, रजत जैन, परीक्षित दम्माणी, आशीष थारवानी, साकेत तुलस्यान, सुमित डिगानिया, राहुल डिगानिया, आकाश लूथरा, तुषार चोपड़ा, शैलेश अग्रवाल, दिव्यम अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल; काइट कॉलेज के स्टाफ से नीरज देशमुख, अरविन्द यादव सहित कई लोग योगदान दे रहे है।यह सेंटर मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, तेरापंथ प्रोफेशनल समाज, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मानवसेवा के लिये अपने निजी कॉलेज को 200 बिस्तरों का “कृति कोविड केयर सेंटर” बना दिया है। जिसमें आम लोगों का निशुल्क इलाज करवाने के अलावा जनसेवा का काम निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में अब कृति कोविड़ केयर सेंटर एक नया प्रयोग करने जा रहा है।
जिसके अंतर्गत यहां उपचारर्त मरीजों की शारीरिक व मानसिक दोनों स्थितियों से फिट रखने हेतु मोटिवेशनल कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। इस दौरान कृति कोविड़ केयर सेंटर द्वारा एक ऑफलाइन के साथ साथ अब ऑनलाइन मोटिवेशनल सेशन की शुरूवात भी की जा रही है। जिससे कि मरीजों का मनोबल बढ़े और वे जल्द ही जिंदगी की इस जंग को जीतकर वापस घर को लौटें।
देखें वीडियो..
हालाकि पूर्व से ही यहां मरीजों का मनोबल बनाए रखने के लिए रोज शाम को मरीजों को जूम द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर और सीनियर डॉक्टरों से काउन्सलिन्ग भी की जा रही है एवं मनोरंजन हेतु ऑन स्क्रीन पिक्चर भी दिखाए जा रहे हैं। मरीजों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है और वॉकिंग के लिए खुला मैदान भी उपलब्ध है, जहां मरीज वॉकिंग कर रहे हैं और खुली हवा में समय बिता रहे हैं।
बावजूद इसके अब ऑनलाइन मोटीवेशन सेशन की भी शुरूवात की जा रही है। कृति सेंटर में कैरम जैसे गेम्स व डांसिंग जैसे कई कार्यक्रमों का भी आयोजन मरीजों के लिये कराया जा रहा है। सेंटर में मरीजों को पौष्टिक भोजन, आवश्यक दवाइयां एवं ऑक्सीजन के साथ सतत चिकित्सीय देख-रेख भी उपलब्ध है।
बता दें कि रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता से कोई अनभिज्ञ नहीं है। उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की पूरी प्रदेश के साथ देश मे भी प्रशंसा की जा रही है। विपक्ष के कद्दावर नेता होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का श्री अग्रवाल द्वारा संचालित कोविड़ सेंटर के मुआयने पर आना व व्यवस्था की प्रशंसा करना भी इस बात को प्रमाणित करता है। पूरे प्रदेश में आज ऐसे ही सेंटर को बनाने की आवश्यकता थी।जहां मरीजो के स्वास्थ्य के साथ ही आंतरिक विचारों को भी मजबूत करने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम चलाने की जरूरत है।
आज इस सेंटर की वजह से लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच रहे है।एक अच्छी पहल से क्या नही हो सकता आज यह बात को कृति कोविड सेंटर ने साबित भी कर दिया।बड़ी से बड़ी विपदा में भी हम जीत हासिल कर सकते है बस एक अडिग आत्म विश्वास की ही आवश्यकता है।