चीनी का कर्ज चुका रहे राहुल गांधी भारत को बदनाम करने में लगे वही भूपेश सरकार कांग्रेस गांधी परिवार को खुश करने में लगे है :आभा तिवारी
राजनांदगांव// कांग्रेस की अध्यक्षा एवम राहुल बाबा भारत को नीचा दिखाने में तुले है वह मोदी विरोध के साथ साथ देश विरोधी भी हो गए। पूर्व पार्षद जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी ने भारत विरोधी चल रही गतिविधियां की जानकारी देते हुए कहा 60 साल सत्ता का सुख भोग चुकी कांग्रेस बिच्छू का डंक छोड़ते जा रहे है। कोरोना जैसे भयंकर महामारी में राजनीतिक सियासत खेल रहे है।
मोदी से लड़ाई छोड़ कोरोना से कैसे लड़े यह सोचना चाहिए।मगर चीन का कर्ज चुकाना है उन्हे भारत के प्रति अपना फर्ज नही निभाना है।तभी तो आए दिन प्रधानमंत्री मोदी जी को शिकायत का अंबार लगाते है,भारत विरोधी बयान देते है विदेशों में इसकी चर्चा करते है कहते है भारत से विश्व को खतरा है । समझदार बाबा सबसे बड़ी बाद यह है कि गलती आप स्वयं करो अपने मुख्यमंत्री एवं सहयोगी दल को अपना गलत निर्णय दो वैक्सीन,इंजेक्शन, ऑक्सीजन पर लापरवाही बरतो और केंद्र सरकार को दोष दो!
आभा तिवारी ने कहा की समझदार राहुल बाबा आपको पता है प्रधानमंत्री अपना कार्य अपने स्तर पर कर रहे है । मगर आपकी राज्य सरकार राज्य चलाने में असफल क्यों ? केवल मोदी का विरोध करना है और भारत को बदनाम करना है क्या आपका इरादा यही तक है। भारत के सच्चे सपूत होने का फर्ज आपने क्या निभाया इसका जवाब दो ? क्यों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री टीकाकरण में आरक्षण लागू कर विलंब कर रही है इसका जवाब दो।भारतीय टीकाकरण पर बेतुका प्रश्न उठाकर भय भ्रम का जाल क्यों बनाया? जबकि आपको पता है कोराेना से लडने का मात्र एक विकल्प वैक्सीन है फिर वैक्सीनेशन में देरी क्यों की?
टीकाकरण में आरक्षण लागू कर आप क्या जताना चाहते है? रेमडेसिविर इंजेक्शन में कालाबाजारी क्यों? पंजाब में हजारों की संख्या में इंजेक्शन बर्बाद हुए आखिर ऐसा तांडव क्यों?क्यों जनता के जीवन के साथ खेला गया जवाब दो यह कौन सा खेला था ? अभी सभी दल को एक होकर जनता का प्राण बचाना चाहिए।हाईकोर्ट के फटकार के बाद आपने अपने सुर कैसे बदले।हम सभी मिलकर चंद महीनों में कोरोना को काबू कर सकते है,केवल राजनीतिक दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए।