Home छत्तीसगढ़ पुलिस कप्तान के साथ पूरी टीम उतरी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर,...

पुलिस कप्तान के साथ पूरी टीम उतरी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर, 15 से अधिक टीमों ने चलाया 40 से अधिक गांव में जागरूकता अभियान

0

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक ओर जहां प्रत्येक व्यक्ति व समाज अपनी यथासंभव भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। वहीं बिलासपुर पुलिस भी लोगों के सरोकार के लिए पीछे नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ कोटा , बेलगहना और रतनपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए।

देखें वीडियो…

साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा , एसडीओपी कोटा स्नेहिल साहू और डीएसपी निमिषा पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा लगभग 15 से अधिक टीमों के साथ सर्वाधिक प्रभावित लगभग 40 गांव का दौरा कर लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

देखें वीडियो…

इस दौरान ग्रामीण जनों को जनो को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा विभिन्न थानों में जाकर पुलिसकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और उनके समस्याओ के सम्बंध में जानकारी ली गई । यह अभियान इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा।

देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें…