रायपुर। कृति कोविड केयर सेंटर में आज आदेश सोनी द्वारा मोटिवेशनल लेक्चर दिया गया। मरीजों ने इसमें बड़े जोर-शोर से हिस्सा लिया और अंत में सभी मरीजों ने डांस किया।एक अच्छा माहौल बना था।सेंटर में रहने वाले लोगो का उत्साह भी देखने लायक था।
आज हिंदुस्तान में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे थे।उस काल मे लोगो को अपनी जान बचाने के लिए हॉस्पिटल की ओर भागना मजबूरी थी।हॉस्पिटल में लोगो को बेड मिलना मुश्किल हो गया था।हर हॉस्पिटल में लोगो की लंबी लाइन लगी हुई थी,लोगो के पास बहुत सी दिक्कतें थी।निजी अस्पतालों में आम लोगो का इलाज करवाना वैसे भी बहुत कठिन था।इस समस्या के समाधान को लेकर छत्तीसगढ़ के जननायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सामने आए।उन्होंने अपने निजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला किया। कृति कॉलेज में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर बना डाला।जहा लोगो को अच्छे इलाज के साथ उनकी पूरी देखभाल करने की ठान ली।इस सेंटर में उनके साथ उनका पूरा परिवार भी मानव जीवन को बचाने के लिए दिनरात संघर्ष करने में लगा हुआ है।इस सेंटर में लोगो का पूरा इलाज फ्री है।इस सेंटर में खाने के साथ ही दवा भी फ्री रखी गयी है।
यहाँ रहने वाले सभी मरीजो को अच्छे भोजन के साथ मोटिवेशनल तरीके से भी स्वस्थ रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी।कृति कोविड सेंटर में आये लोगो का उत्साह देखने लायक था।यहाँ आने वाले मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर आज अपने घर पहुच रहे है।उन मरीजो से जब हमारी बात हुई थी उनका कहना था कि आज हम अगर जीवित है तो इसका पूरा योगदान केवल बृजमोहन अग्रवाल जी का और उनके कृति कोविड सेंटर का है।आज के समय मे ऐसे जननेता कहा मिलते है।इस विपदा में उनका हम लोगो के लिए इतना सहयोग करना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है।आज देश की जनता को ऐसे नेता की ही आवश्यकता है।
हम जितने दिन भी कृति कोविड सेंटर में रहे हर दिन बृजमोहन जी हम सभी का हालचाल जानने आते थे।हम सभी को वो हिम्मत व धैर्य के साथ रहने की बात करते थे।आज हम सभी लोग वहां से ठीक होकर अपने घर आ गए।इस सेंटर का एक अच्छा माहौल है।यहाँ हमको ऐसा ही महसूस हुआ जैसे कि हम अपने घर पर ही है।आज ऐसे ही सेंटरों की आवश्यकता है।जहाँ पॉजिटिव माहौल में कोरोना पीड़ित लोगो को रखा जाए।
देखें बृजमोहन अग्रवाल ने कैसे किया मरीज़ों का उत्साहवर्धन..
आज अगर समाज मे ऐसे ही जननायक सामने आकर इस विपदा में लोगो के लिए खड़े हो जाते तो इस संकटकाल में बहुत से लोगो की जान बच जाती।प्रदेश के साथ ही देश के नेताओ बृजमोहन जी से सीख लेने की जरूरत है।छत्तीसगढ़ उजाला परिवार बृजमोहन जी जैसे अद्भुत व्यक्तित्व को सादर नमन करता है।