Home छत्तीसगढ़ 25 चौक-चौराहों में 161 सीसीटीवी कैमरों से शहर पर है पुलिस की...

25 चौक-चौराहों में 161 सीसीटीवी कैमरों से शहर पर है पुलिस की पैनी नज़र, कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर हो रही लगातार कार्रवाई, देखें वीडियो..

0

जगदलपुर। बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशानुसार आगामी 06 मई तक लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। मास्क की अनिवार्यता का उल्लंघन एवं दुकान से ग्राहकों को अनाधिकृत तौर पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्व पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा के पर्यवेक्षण में जगदलपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।

उक्त अभियान में जगदलपुर शहर के अलग अलग चौक-चौराहों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये है। जिसकी नियमित तौर पर पुलिस के द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है और जहाॅं कहीं बिना मास्क के लोग घूमते और दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर अनाधिकृत तौर पर ग्राहकों को सामान बिक्री करने वालो पर कैमरे में देखकर, मोबाईल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही किया जा रहा है। इसी अभियान के तारतम्य में आज बिना मास्क के घूमने वाले 15 लोंगो पर कार्यवाही की गयी है।

देखें वीडियो..

इसके अतिरिक्त दुकान खोलकर अनाधिकृत तौर पर सामान बेचने वाले 11 दुकानदारों पर कार्यवाही कर 11,500 रूपये अधिरोपित किया गया है एवं 09 वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में 25 से अधिक चौक-चौराहों पर 161 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, ताकि किसी भी लापरवाहियों की अनदेखी न हो सके।

देखें कंट्रोल रूप से कार्य का संचालन..