Home छत्तीसगढ़ वर्चुअल मीटिंग में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संचालित कोविड सेंटर की...

वर्चुअल मीटिंग में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संचालित कोविड सेंटर की हुई सराहना, हेल्प डेस्क के कार्यों की हुई समीक्षा

0

रायपुर। भाजपा हेल्पडेस्क के अभी तक कार्यों की समीक्षा व कार्य विस्तार हेतु आज भारतीय जनता पार्टी, रायपुर जिला की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि 9 अप्रैल के लॉकडाउन के तुरंत बाद भाजपा हेल्पडेस्क ने अपना कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया था और विगत दिनों में सैकड़ों मरीजों को ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं, एंबुलेंस, प्लाज्मा और अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने  रायपुर जिला हेल्प डेस्क की प्रशंसा करते हुए कहा की सेवा को सदैव कर्तव्य मानकर ही करना चाहिए।बैठक में सभी ने एक स्वर में बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा संचालित 200 बिस्तरों के कृति कोविड सेंटर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा कोविड सेंटर है। अभी यहां 60 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है। इसे शीघ्र 100 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित को उपेक्षित न कर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उनकी मदद करें । उन्होंने कहा कि हमें पूरे 70 वार्ड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिन्हित कर सबसे पहले उनकी मदद करनी है।भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि चुनौतियां अक्सर अवसर लेकर आता है।  सेवा भावना से हेल्प डेस्क का विस्तार मंडल, वार्ड तक करने और सभी अस्पतालों में मरीजो की सहायता के लिए स्वयंसेवक की टीम बनाने का निर्देश दिया।

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन कार्य के लिए जन जागरण अभियान चलाने पर जोर दिया।  उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 45 प्लस के लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन, छत्तीसगढ़ में  ऑक्सीजन प्लांट हेतु राशि आबंटन, भारत के प्रत्येक नागरिकों को 2 माह का राशन मुफ्त देने के लिए धन्यवाद दिया व इनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया ताकि जनता को विपक्ष के  दुष्प्रचार से हटके मोदी जी के कार्यों के बारे में पता चल सके।  भाजपा पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने जानकारी दी कि भाजपा द्वारा पश्चिम विधानसभा के चारों मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई प्रारंभ किया गया है । जिसमें प्रतिदिन 5000 लोगों के निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक  कार्यकर्ता नीचे स्तर तक जाकर लोगों की सेवा कार्य करें, ताकि इससे सभी को प्रेरणा मिले।कार्यक्रम का संचालन भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने, संयोजन भाजपा कोविड हेल्प डेस्क रायपुर संभाग प्रभारी केदार गुप्ता, व आयोजन आई टी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने किया वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, किरण देव, रायपुर जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, मोतीलाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता गण नंदे साहू, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, मीनल चौबे, सुभाष तिवारी, अंजय शुक्ला, नरेश गुप्ता, सलीम राज, जिला महामंत्री ओंकार बैस ,रमेश सिंह ठाकुर, अमित साहू, बजरंग खंडेलवाल, अमित मैसेरी, किशोर महानंद, अकबर अली, अमरजीत छाबड़ा,आशु चंद्रवंसी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विजय जयसिंघानी, अनुराग अग्रवाल व सहित जिले में निवासरत  प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व पार्षद गण उपस्थित थे ।