14 नग पशुओं की तस्करी के अपराध में फरार 2 तस्करो को उदयपुर पुलिस ने 2 माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल किया है ।दरसअल पूरा मामला उदयपुर के पास मानपुर का था जहाँ 14 नग पशुओं गाये और बैल को 2 तस्कर जंगल के रास्ते कहि ले जा रहे थे ।
गांव के ही ग्रामीण ने इसकी सूचना हमे और पुलिस को दी थी हमने तत्काल इसकी सूचना sdop चंचल तिवारी व पुलिस महानिरीक्षक IGसरगुजा रेंज को दी ।इस पर अपराध कायम कर लिया गया था और फरार अपराधियों की तलाश जारी थी ।
कल मुखबिर की सूचना पर थाना उदयपुर के अपराध क्रमांक 42 / 21 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 , 10 एवं आईपीसी की धारा 34 के आरोपीयो नसरुद्दीन अंसारी पिता रमजान अंसारी उम्र 55 वर्ष एवं पुरुषोत्तम सिंह पिता स्वयंवर उम्र 42 साल दोनों निवासी राजा कटेल थाना लखनपुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।