Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ आएंगे, हो सकती हैं लोकसभा चुनाव को लेकर...

राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ आएंगे, हो सकती हैं लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा

0

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी माया सुरजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सर्वजन स्वास्थ्य अधिकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उस में इस बात पर विमर्श किया जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे सस्ता बनाया जाएगा। इसके लिए सामाजिक कार्यकतार्ओं और वरिष्ठ मेडिकल एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा है कि वे कल एक घंटे के लिए रायपुर में रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच अहम चर्चा भी होगी।