रिहायशी इलाके में कोविड अस्पताल खोलने से रहवासी दहशत में
सरगांव:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शासन के द्वारा कोविड अस्पताल के विस्तार एवं शासकीय, सामाजिक भवनों में कोविड अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं।
पथरिया ब्लाक के अंतर्गत सरगांव में 100 सीटर छात्रावास में 40 बिस्तर का कोविड यूनिट बनाया जा रहा है। जिसके अतिशीघ्र प्रारंभ होने की बात कही जा रही है।
उक्त कोविड युनिट जिसमे 3 आक्सीजन सिलेंडर बेड और 37 सामान्य कोविड बेड शामिल है । इसके बनने से क्षेत्र के कोविड मरीजों को थोड़ा राहत जरूर मिल जाएगी। लेकिन प्रस्तावित कोविड युनिट 100 सीटर छात्रावास के आसपास रहनेवाले नागरिक कोरोना मरीजों के संक्रमण से मोहल्ले में संक्रमण फैलने की संभावना से खौफजदा हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण सामान्य रूप से ड्रापलेट से फैलता है किन्तु कोरोना का नया वैरिएंट हवा के माध्यम से भी फैल रहा है।यदि कोविड युनिट में भर्ती मरीजों का वायरस हवा के माध्यम से संक्रमण फैलायेगा तो आसपास की आबादी इससे प्रभावित होगी। कोविड युनिट हेतु स्थल चयन के समय जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस बात की अनदेखी की गई।कोविड युनिट की स्थापना की हनक में अधिकारियों के द्वारा अपनी सुविधा का ध्यान रखा गया लेकिन छात्रावास के आसपास निवासरत निवासियों के स्वास्थ्य की जरा भी चिंता नहीं की गई। सरगांव में ही आबादी से दूर बांधा हाई स्कूल सरगांव, सरगांव कालेज भवन में यदि कोविड युनिट बनाया जाता तो संक्रमण के खतरा नहीं होता।
शासन के द्वारा स्कूल की परीक्षाये निरस्त या स्थगित कर दी गई है साथ ही कालेज की सभी परिक्षाओं का आयोजन आनलाईन होना है इस स्थिति में सरगांव के हाई स्कूल और कालेज के भवन खाली हैं,और आबादी से दूर भी है।
एक तरफ शासन लाकडाऊन लगाकर नागरिकों को घर से बाहर निकलने से रोक रही है वहीं दूसरी ओर छात्रावास के आसपास रहनेवाले नागरिकों का कोविड युनिट खुलने घर में रहना मुश्किल हो जायेगा। कोरोना का पुराना वेरियंट्स ड्राफलेट के माध्यम से फैलता रहा था, किन्तु नया वैरिएंट हवा के माध्यम से फैल रहा है इस बात की पुष्टि
गत दिवस एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार देते हुए एम्स के निदेशक डॉ रणवीर गुलेरिया के द्वारा की गई है। नागरिकों के द्वारा कोविड युनिट को 100 सीटर छात्रावास के बजाय आबादी से दूर किसी शासकीय सामाजिक भवन में खोलने की मांग प्रशासन से की है।