Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने की अपहरण किए हुए जवान की हत्या, पार्थिव शरीर के...

नक्सलियों ने की अपहरण किए हुए जवान की हत्या, पार्थिव शरीर के ऊपर छोड़ा पत्र

0

बीजापुर| मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है, जहाँ नक्सलियों ने अगवा किये जवान(एसआई) मुरली ताती की हत्या कर गंगालूर के पुलशुम पारा में रास्ते मे जवान का शव डाला दिया हैं|बात दें की 21 अप्रैल को मानसिक संतुलन सही नहीं रहने के कारण जवान बीजापुर से अपने गृहग्राम पालनार पहुँचा था जहाँ नक्सलियों ने जवान का पालनार से अपहरण कर लिया था। परिजनो ने भी मीडिया के माध्य्म से अपह्रत जवान के रिहाई की लगाई गुहार थी|

मिली जानकारी के अनुसार अगवा जवान की नक्सलियो ने  निर्मम हत्या कर दी है। अपहृत जवान मुरली ताती के शव के ऊपर नक्सलियो ने पत्थर से दबाकर पर्चा डाला है|पर्चा में लिखा हैं, मुरली ताती को जनअदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बाते लिखी है| आपको बात दें, पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने यह पर्चा जारी किया है| फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी हैं| उक्त मामले की पुष्टि ASP पंकज शुक्ला ने की हैं।