Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक, सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन से 12 बम गिराने...

नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक, सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन से 12 बम गिराने का लगाया आरोप, देखें जारी वीडियो…

0

बीजापुर। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी कर सुरक्षा बलों पर बड़ा आरोप लगाया है। माओवादियों का आरोप है कि 19 अप्रैल को ड्रोन से पीएलजीए पर बम गिराए गए। प्रेस नोट में नक्सलियों ने ड्रोन हमले की तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेसनोट जारी कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। नक्सली संगठन ने प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फ़ोटो और वीडियो भी जारी किया है।

नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट के माध्यम से आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से माओवादियों पर 12 बम गिराए गए हैं। माओवादियों के अनुसार ड्रोन हमले से पहले ही माओवादियों ने अपना ठिकाना बदल लिया था। जिसके चलते माओवादियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रेस नोट के मुताबिक, पामेड़ थानाक्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में यह ड्रोन हमला हुआ। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाते नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर भी जारी की है।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने माओवादियों के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बौखलाहट में माओवादी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, निर्माण कार्य मे लगे वाहनों और मशीनों में आगजनी जैसे जनविरोधी और विकास विरोधी घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी झूठी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।

_सुन्दरराज पी., आईजी, बस्तर रेंज

देखें जारी पर्चा एवं तस्वीरें…

देखें वीडियो…