रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे चरण के बढ़ते संक्रमण के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में अब दूबारा लॉकडाउन लग चुका है। जिसके बाद फिर एक बार सहायता के हाथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रायपुर से निकल कर आ रही है। जहां लॉकडाउन लगते ही एक बार फिर समाज सेवा के लिए अभिलाषा समाज कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष योगेंद्र लकी बंजारे और उनकी टीम ने बेजुबानों के लिये एक बार फिर सराहनीय पहल की है।
अभिलाषा समाज कल्याण सेवा समिति की टीम ने भूखे मवेशियों व अन्य बेज़ुबान जानवरों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कटिया ओर दाना लेकर पूरे शहर भर के मवेशियों को चारा व भोजन दिया। आपको बता दें कि ये वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी जान कि परवाह नहीं करते हुए पिछले लॉकडाउन में 58 दिनों तक लोगो को खाना खिलाकर सेवा की व समाज को इंसानियत का परिचय देते हुए एक बड़ी मिसाल पेश की थी। आज के इस सेवाकार्य के दौरान समिति के बाबा पांडेय, नितिन लाल, संजीत बर्मन, अमन जांगड़े भी मौजूद रहे।